एशिया कप फाइनल में टॉस पर दिखा अनोखा नज़ारा, दो प्रेजेंटर से हुए इंटरव्यू, सूर्यकुमार और सलमान आगा से अलग-अलग हुई बातचीत

Updated: Sun, Sep 28 2025 21:02 IST
Image Source: X

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का ऐतिहासिक फाइनल दुबई में खेला जा रहा है। लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टॉस के दौरान एक अलग ही दृश्य देखने को मिला। इस बार दोनों टीमों के कप्तानों से अलग-अलग प्रेजेंटर ने बातचीत की, जो क्रिकेट इतिहास में बेहद कम ही हुआ है।

एशिया कप 2025 फाइनल में रविवार (28 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब दोनों  टीमें फाइनल में एक-दूसरे के आमने सामने हैं। इस अहम मैच की शुरुआत ही एक दिलचस्प घटना से हुई, जब टॉस पर एक नहीं बल्कि दो प्रेजेंटर मौजूद थे।

दरअसल, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से रवि शास्त्री ने बातचीत की, जबकि पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से उनके हमवतन वकार यूनिस ने टॉस इंटरव्यू लिया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने (एसीसी)एशियाई क्रिकेट परिषद से अनुरोध किया था कि फाइनल मुकाबले में एक न्यूट्रल प्रेजेंटर रखा जाए। पिछली बार जब दोनों टीमें टॉस पर आई थीं, तब हैंडशेक विवाद ने बड़ा तूल पकड़ा था। ऐसे में किसी तरह का नया विवाद न हो, इसके लिए अलग-अलग इंटरव्यू का फैसला किया गया।

मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा बाहर हो गए हैं। शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जबकि रिंकू सिंह पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या चोटिल हैं, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें