साउथ अफ्रीका के 2 क्रिकेटर हुए कोरोना पॉजिटिव, कल्चर कैंप में शामिल हुए थे कई बड़े खिलाड़ी

Updated: Thu, Aug 20 2020 21:23 IST
Twitter

साउथ अफ्रीका के 2 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है लेकिन किसी भी सूत्र ने इन दो खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह टेस्ट एक कल्चर कैम्प के दौरान हुआ जिसमें साउथ अफ्रीका क्रिकेट के 30 से भी ज़्यादा बड़े खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस कैम्प का हिस्सा नहीं थे। 

यह टेस्ट क्रूजर नेशनल पार्क के वाइल्डलाइफ रिज़र्व में एक कैम्प के दौरान हुआ  हां साउथ अफ्रीका क्रिकेट के सीनियर और जूनियर खिलाड़ी मिलाकर कुल 50 खिलाड़ी मौजूद थे। जिन दो खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है उन्हें आईसोलेशन कैम्प में डाला गया है और साउथ अफ्रीका क्रिकेट की मेडिकल टीम उनकी देखरेख करेगी ।

खिलाड़ियों का यह कैम्प मंगलवार को आयोजित किया गया था और आज ही 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल गए।

कैंप में शामिल हैं ये खिलाड़ी

एडेन मार्करम, एंडेले फेहलुकवायो, एनरिच नॉर्तजे, ब्यूरॉन हेंड्रिग्स, फोर्टुइन, डैरेन डुपैविलोन, डेविड मिलर, डीन एलगर, ड्वेन प्रीटोरिय, जॉर्ज लिंडे, ग्लेंटन स्टुरमैन, हेनरिच क्लासे, जानेमान मलान, जे-जे स्मट्स, जूनियर डाला, कागिसो रबाडा, कीगन पीटरसन, केशव महाराज, कायल वीरेयेन, लुंगी एन्गिडी, लुथो सिंपाला, पीटर मलान, पीटे वैन बिलजॉन, क्विंटन डीकॉक, रासी वेन डर दुसां, रीजा हेनड्रिक्स, रूडी सेकेंड, सेनुरन मुत्थुसामी, सिसांडा मगाला, तबरेज शम्सी, टेंबा बावुमा, जुबैन हमजा
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें