BAN vs WI: बाग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 47 साल में तीसरी बार हुआ ऐसा
9 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज खे खिलाफ ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्ताजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पारी की शुरुआत में मशरफे ने ऐसा फैसला लिया जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
इस मुकाबले में बांग्लादेश की गेंदबाजी की शुरुआत शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने की। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब पहली पारी में दोनों छोर से स्पिनर ने गेंदबाजी क शुरुआत की है।
इससे पहले ऐसा दो बार हुआ है। एक बार मशरफे मुर्ताजा ने ही ऐसा किया है। हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान मीरपुर में खेल गए मैच में स्पिनर अल हसन और सुनज़मूल इस्लाम ने पहली पारी में दोनों छोर से गेंदबाजी की थी।
इसके अलावा 2017 में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हेमिल्टन में खेले गए वनडे मैच में स्पिनर जीतन पटेल और मिचेल सैंटनर से गेंदबाजी की शुरुआत करवाई थी।