U-19 एशिया कप : बांग्लादेश को हराकर भारत फाइनल में

Updated: Fri, Oct 05 2018 14:38 IST

ढाका, 5 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| मोहित जांगड़ा और सिद्धार्थ देसाई के तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को रोमांचक मैच में दो रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 172 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को 46.2 ओवर में 170 रन पर थाम दिया। 

बांग्लादेश के लिए शमीम हुसैन ने सर्वाधिक 59, अकबर अली ने 45 और महमुदूल हसन जॉय ने 25 रन बनाए। 

भारत की ओर से जांगड़ा ने 25 रन पर तीन विकेट, देसाई ने 35 रन पर तीन विकेट, हर्ष त्यागी ने 29 रन पर दो विकेट और अजय गंगापुरम ने 26 रन पर एक विकेट हासिल किया। 

इससे पहले, भारत ने यशस्वी जयसवाल के 37, समीर चौधरी के 36 और अनुज रावत के 35 रन के सहारे 49.3 ओवर में 172 रन का स्कोर बनाया। 

बांग्लादेश की तरफ से शरीफुल इस्लाम ने तीन और मृत्युंजय चौधरी, रियाशद हुसैन और तौहिद ह्दोय ने दो-दो जबकि मिन्हाजुल रहमान ने एक विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें