यू-19 वर्ल्ड कप : सेमीफाइनल में पहुंचा श्रीलंका, भारत से होगी भिड़ंत

Updated: Sun, Feb 07 2016 17:54 IST

मीरपुर, 7 फरवरी | बांग्लादेश की मेजबानी में चल रहे आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रविवार को श्रीलंका ने इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

श्रीलंका को अब सेमीफाइनल में तीन बार की चैम्पियन भारतीय टीम से नौ फरवरी को भिड़ना होगा। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 49.2 ओवरों में 184 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके बाद श्रीलंका ने अविष्का फर्नाडो (95) की बेहतरीन पारी के बल पर 35.4 ओवरों में 186 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

इससे पहले असिता फर्नाडो ने इंग्लैंड को दोनों सलामी बल्लेबाजों डैन लॉरेंस (9) और मैक्स होल्डर (8) को सस्ते में पवेलियन लौटा कर इंग्लिश टीम को शुरू से ही दबाव में ला दिया। इसके बाद इंग्लैंड कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं कर सका। पांचवें विकेट के लिए सैम कुर्रन (25) और जॉर्ज बार्थलेट (25) के बीच हुई 38 रनों की साझेदारी इंग्लैंड की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई, जबकि कैलम टेलर (42) इंग्लैंड के सर्वोच्च स्कोरर रहे।

श्रीलंका के लिए वानिडू वासारंगा डी सिल्वा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। श्रीलंका ने आठ गेंदबाज आजमाए और सभी गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें