0 पर आउट हुआ तो क्या हुआ, 'राज अंगद बावा' को फ्लावर मत समझना

Updated: Mon, Mar 28 2022 15:35 IST
Image Source: Google

IPL 2022: पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया है। बैंगलौर के 205 रनों के जवाब में पंजाब ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब ने बेशक इस मैच में आसान जीत हासिल कर ली लेकिन युवा अंडर-19 स्टार राज अंगद बावा के शून्य पर आउट होने से फैंस निराश थे।

बावा एक ऑलराउंडर हैं लेकिन उन्हें अपने पहले मुकाबले में गेंदबाज़ी का मौका नहीं मिला। लेकिन जब उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका मिला तो वो पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। ऐसे में इस य़ुवा खिलाड़ी के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। वहीं, 0 पर आउट होने के बावजूद कप्तान मयंक अग्रवाल बावा की पीठ थपथपाते हुए दिखे।

अगर आप राज अंगद बावा के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैंं, तो बता दें कि इस युवा खिलाड़ी हाल ही में संपंन्न हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक जड़कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में इस युवा खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्हें आईपीएल में भी मौका मिला।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बेशक वो अपने आईपीएल डेब्यू में फ्लॉप रहे हों लेकिन अगर आप भी इस खिलाड़ी को आप फ्लावर समझ रहे हैं, तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अगर आने वाले कुछ मुकाबलों में आपको राज बावा का धमाल देखने को मिलता है तो कोई भी अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। इसलिए इस खिलाड़ी के बारे में कोई भी राय बनाने से पहले हमें कुछ मैचों में उन्हें मौका देना होगा और फिर शायद जवाब हमें खुद ही मिल जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें