Asia Cup 2025 के लिए UAE की टीम का हुआ ऐलान, Rohit Shamra का महारिकॉर्ड तोड़ने वाला खिलाड़ी है कप्तान

Updated: Thu, Sep 04 2025 15:13 IST
UAE Squad For T20 Asia Cup 2025

टी20 एशिया कप 2025 (T20 Asia Cup 2025) का आगाज मंगलवार, 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगा जिसके लिए मेज़बान टीम यूएई ने अपनी 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि यूएई की कप्तानी टीम के स्टार बल्लेबाज़ मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) करने वाले हैं जिन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा टी20 रिकॉर्ड (टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के) तोड़ा है।

UAE Cricket ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस के बीच ये जानकारी साझा की है। बता दें कि एशिया कप 2025 के लिए यूएई ने लगभग वही टीम चुनी है जो कि मौजूदा समय में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ अपने घर पर टी20 ट्राई नेशन सीरीज खेल रही है।

एशिया कप 2025 के लिए यूएई की टीम में सिर्फ दो खिलाड़ियों और जोड़े गए हैं जो कि तेज गेंदबाज़ मतीउल्लाह खान और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ सिमरनजीत सिंह हैं। 32 वर्षीय मतीउल्लाह ने अपने देश के लिए 1 वनडे में 1 विकेट और 5 टी20 मैचों में 4 विकेट झटके हैं। 

वहीं बात करें अगर 35 वर्षीय सिमरनजीत की तो उन्होंने यूएई के लिए 5 वनडे में 10 विकेट और 11 टी20 मैचों में 14 विकेट निकाले हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए यूएई की टीम में नहीं चुना गया था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि एशिया कप के दौरान इन खिलाड़ियों को यूएई के लिए किसी मैच में खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

ये भी जान लीजिए कि टी20 एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेनी वाली हैं जो कि 4-4 के दो ग्रुप में बांट दी गई हैं। ग्रुप ए में भारत, ओमान, पाकिस्तान और मेजबान यूएई मौजूद है। वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका की टीम को रखा गया है।

टी20 एशिया कप 2025 के लिए यूएई का पूरा स्क्वाड

Also Read: LIVE Cricket Score

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें