आईसीसी ने इन 3 क्रिकेटरों पर लगाया अस्थायी बैन,जानिए क्या है वजह ?

Updated: Wed, Oct 16 2019 22:10 IST
IANS

दुबई, 16 अक्टूबर | संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन खिलाड़ियों मोहम्मद नवीद, कदीर अहमद और शाइमन अनवर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद अस्थायी रूप से बैन कर दिया है। 

मोहम्मद नवीद पर आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियम 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है। उन पर साथ ही टी-20 लीग में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के दो नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है।

कदीर अहमद पर नियम 2.4.4, 2.3.2 , 2.4.4, 2.4.5, 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप है। वहीं अनवर पर 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है।

इन सभी के अलावा अजमान में क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले मेहरदीप छायाकर पर भी 2.4.6 के उल्लंघन का आरोप है। इन खिलाड़ियों के पास अपने ऊपर लगे आरोपों के लिए सफाई देने के लिए 16 अक्टूबर से 14 दिनों का समय है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें