UAE vs WI 3rd ODI, Dream 11 Team: ब्रैंडन किंग को बनाएं कप्तान, 4 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल
UAE vs WI 3rd ODI, Dream 11 Team
यूएई और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार (9 जून) को खेला जाएगा। यह सीरीज का निर्णायक मैच होगा क्योंकि अब तक इन दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किये हैं।
सीरीज के आखिरी मैच में आप वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ ब्रैंडन किंग पर दांव खेल सकते हैं। किंग कैरेबियाई टीम के सलामी बल्लेबाज़ हैं और अब तक उन्होंने सीरीज के दोनों ही मैचों धमाकेदार बल्लेबाज़ी की है। वह यूएई के खिलाफ दो मैचों में 88 की औसत से कुल 176 रन बना चुके हैं, ऐसे में उनकी फॉर्म को देखते हुए वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप जॉनसन चॉर्ल्स या अली नसीर को चुन सकते हैं।
UAE vs WI Test: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - शुक्रवार, 09 जून 2023
समय - 6:00 PM IST
वेन्यू - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
UAE vs WI: Pitch Report
यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। अब तक यहां कुल 254 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 133 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं बात करें अगर रन चेज करने वाली टीम की तो यहां उन्होंने 119 मैच अपने नाम किये हैं। इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 223 रन रहा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेगी।
UAE vs WI Head-to-Head
कुल - 03
वेस्टइंडीज - 03
यूएई - 00
UAE vs WI: Where to Watch?
यह मुकाबला क्रिकेट फैंस फैन कोड एप पर इन्जॉय कर सकते हैं।
UAE vs West Indies Dream 11 Team
विकेटकीपर - जॉनसन चॉर्ल्स (उपकप्तान), शाई होप, वृतिया अरविंद
बल्लेबाज़ - ब्रैंडन किंग (कप्तान), शरमाई ब्रूक्स
ऑलराउंडर - रॉस्टन चेस, बेसिल हमीद, अली नसीर, आयन अफजल खान
गेंदबाज़ - ओडियन स्मिथ, जहूर खान
West Indies Probable Playing XI
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, शरमाई ब्रूक्स, कीसी कार्टी, रॉस्टन चेस, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), केवम हॉज, यानिक कैरिया, ओडियन स्मिथ, डोमिनिक ड्रेक, अकीम जॉर्डन
UAE Probable Playing XI
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अर्यंश शर्मा (विकेटकीपर), वृतिया अरविंद, लोवप्रीत बाजवा, आसिफ खान, बेसिल हमीद, अली नसीर, आयन अफजल खान, संचित शर्मा, आदित्य शेट्टी, जहूर खान
Also Read: किस्से क्रिकेट के
यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।