यूएई ने गज़ब कर डाला, टी-20 मैच में पूरी टीम हो गई रिटायर्ड आउट

Updated: Sat, May 10 2025 16:26 IST
Image Source: Google

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर 2025 में एक अजीबोगरीब कदम उठाते हुए हर किसी को हैरान कर दिया। शनिवार, 10 मई को, यूएई ने बैंकॉक के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड में कतर के खिलाफ अपने मुकाबले में अपनी पूरी टीम को रिटायर्ड आउट कर दिया। उनके इस फैसले ने सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्वीट्स की बारिश कर दी है।

पहले बल्लेबाजी करने के बाद, यूएई ने अपने सलामी बल्लेबाज तीर्था सतीश और कप्तान ईशा रोहित ओजा की बदौलत शानदार शुरुआत की। दोनों ने कतर के गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए 16 ओवर में ओपनिंग विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की। इसी बीच बारिश की संभावना को भांपते हुए, यूएई ने अपनी पूरी टीम को रिटायर्ड आउट कर दिया। चूंकि टी-20 इंटरनेशनल में डेक्लेरेशन लागू नहीं होती है, इसलिए प्रत्येक बल्लेबाज पैड पहनकर क्रीज की ओर दौड़ा और मैदान पर पहुंचने पर रिटायर्ड आउट हो गया।

यूएई के लिए 192 रनों का ये स्कोर पर्याप्त साबित हुआ और कतर की टीम 11.1 ओवर में 29 रन पर आउट हो गई जिसके चलते यूएई ने 163 रनों से मैच जीत लिया। कप्तान ईशा ने 55 गेंदों पर 14 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। सतीश ने उनका साथ देते हुए 42 गेंदों पर 74 रनों की पारी में 11 चौके लगाए। ईशा ने भी 1-0-1-1 के आंकड़े के साथ मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। बाएं हाथ की स्पिनर मिशेल बोथा ने चार ओवरों में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए। केटी थॉम्पसन ने दो विकेट लिए, जबकि ईशा, हीना होतचंदानी, इंधुजा नंदकुमार और वैष्णव महेश ने एक-एक विकेट लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ, यूएई अपने दोनों मैचों में जीत की बदौलत चार अंकों और +6.998 के नेट रन रेट के साथ टूर्नामेंट में टॉप पर पहुंच गया। यूएई ने कतर को हराने से पहले मलेशिया पर नौ विकेट से जीत दर्ज की। उनका अगला मैच 13 मई को बैंकॉक में इसी मैदान पर मलेशिया के खिलाफ है।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें