वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान टीम में लौटा ये खतरनाक खिलाड़ी

Updated: Fri, Sep 09 2016 19:00 IST
वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान टीम में लौटा ये खतरनाक खिलाड़ ()

9 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ यूएई में होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में उमर अकमल की वापसी हुई है। जिन्होंने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला भारत में हुए वर्ल्ड टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज रूम्मा रईस को शामिल किया गया है। वहीं पाकिस्तान से लिए तीन वन डे और तीन टी-20 मुकाबले खेलने वाले साद नसीम को भी टीम में जगह दी गई है। Throwback: जब सचिन तेंदुलकर ने बनाया था वनडे में पहला शतक

अकमल ने नेशनल टी-20 कप में लाहौर वाइट्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए 152 की औसत और 202.66 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए। अकमल ने रावलपिंडी के खिलाफ नाबाद 115 रन की पारी खेली और इसके अलावा 75 और 81 रन की पारी भी खेली। युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कब बनेगें युवी दुल्हा  

रईस ने 50 टी-20 मुकाबले में 25.39 की औसत से 53 विकेट हासिल किए। उन्हें पाकिस्तान की वर्ल्ड टी-20 टीम में जगह दी गई थी लेकिन वह चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह मोहम्मद समी को टीम में जगह दी गई है। VIDEO: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आपस में भिड़े खिलाड़ी, अश्विन के सामने हुआ क्रिकेट का अपमान

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच 23 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के बाद तीन वन डे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
टीम इस प्रकार है टीम इंडिया होगी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! BCCI ने दी धमकी

शारजी खान, खालिफ लतीफ, बाबर आजम, वहाब रियाज, सोहेल तनवीर, मोहम्मद नवाज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, मुहम्मद रिजान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, उमर अकमल, सरफराज अहमद (कप्तान), रूम्मा रईस और साद नसीम।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें