VIDEO: पाकिस्तान के फाइनल हारते ही उमर अकमल ने शुरू की प्रैक्टिस, शेयर किया ज़बरदस्त वीडियो

Updated: Tue, Sep 30 2025 09:23 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2025 में हार के बाद पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना हो रही है। इसी बीच पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे उमर अकमल ने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है और उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अकमल ने भारत से मिली हार के अगले ही दिन अपनी बल्लेबाज़ी का एक वीडियो पोस्ट किया और ये वीडियो फिलहाल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

उमर अकमल को कराची की नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। अकमल ने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच खेला था। इसके बावजूद वो अच्छी लय में नजर आए और गेंद को आसानी से हिट कर रहे थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में आखिरी बार 2024 में प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी के फाइनल में हिस्सा लिया था, जहां वो जल एवं विद्युत विकास प्राधिकरण (WAPDA) की ओर से खेले थे। उन्होंने ये मैच सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड के खिलाफ रावलपिंडी में खेला था।

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम को तीनों मुकाबलों में भारत से हार मिली, जिसमें फाइनल भी शामिल था। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 146 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा रन साहिबज़ादा फरहान ने बनाए, जिन्होंने 57 रन की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए और पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने सिर्फ 20 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। लेकिन तिलक वर्मा ने शानदार 69 रन की नाबाद पारी खेलकर पारी को संभाला। संजू सैमसन ने 24 रन और शिवम दुबे ने 21 गेंदों में 33 रन बनाकर जीत की नींव रखी। रिंकू सिंह, जो इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे थे, ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन रन कम होने की वजह से पाकिस्तान मैच नहीं बचा सका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें