पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के आगाज के साथ ही पीसीबी ने उमर अकमल को इस कारण कर दिया बैन !

Updated: Thu, Feb 20 2020 21:09 IST
twitter

20 फरवरी। पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल को गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पीसीबी ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज उमर अकमल को पीसीबी के भ्रष्टाचार रोधी नियमों के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत निलंबित कर दिया। इसका मतलब है कि वह बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई द्वारा की जा रही जांच पूरी होने तक पीसीबी की क्रिकेट संबंधी किसी भी तरह की गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।"

बोर्ड ने कहा कि वह इस मामले पर इससे ज्यादा कुछ और बयान नहीं दे सकती क्योंकि अभी मामले की जांच जारी है।

पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अकमल की फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैटिएडर्स को उनके विकल्प के लिए अपील करने की मंजूरी भी दे दी है।

पिछले साल अगस्त में अकमल ने कहा था कि ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में उन्हें स्पॉट फिक्सिंग का प्रस्ताव मिला था। अकमल ने पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मंसूर अख्तर पर उनको स्पॉट फिक्सिंग का प्रस्ताव देने का आरोप लगाया था।

अकमल ने कहा था कि उन्होंने तुरंत ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार ईकाई को इस बात की जानकारी दे दी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें