13 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले जा मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना दिया। उमेश आईपीएल में पंजाब की टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
Advertisement
उमेश ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में पंजाब को तीन झटके दिए और आरोन फिंच (0), मयंक अग्रवाल (15) और युवराज सिंह (4) को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उनके पंजाब के खिलाफ 22 विकेट हो गए हैं।
इस मामले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ा, जिन्होंने पंजाब के खिलाफ 20 विकेट हासिल किए हैं।
इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।