वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 के लिए भारतीय टीम घोषित, एक साथ 3 दिग्गज खिलाड़ी बाहर

Updated: Fri, Nov 09 2018 11:13 IST
Twitter

9 नवंबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मैच 11 नवंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। तीसरे और आखिरी टी-20 मैच से पहले भारतीय टीम में बदलाव हो गए हैं।

दिग्गज उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को तीसरे टी-20 में आराम दे दिया गया है। तीसरे टी-20 के लिए सिद्धार्थ कौल को भारतीय टीम में जगह दे दी गई है।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है ऐसे में चयनकर्ताओं ने अहम गेंदबाजों को आराम देने का फैसला किया।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

भारत की टीम पहले ही सीरीज में 2 मैच जीतकर अजेय बढ़त हासिल कर पाने में सफल हो गई है। अब भारतीय टीम तीसरा टी-20 भी जीतकर वेस्टइंडीज का पूर्ण सफाया करना चाहेगी।

तीसरे टी-20 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुनल पांड्य, वाशिंगटन सुंदर, युजेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें