चेतेश्वर पुजारा को आउट देते-देते पलटे अंपायर और खुजलाने लगे सिर , देखें मजेदार VIDEO
19 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिलना। पहले सत्र में मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर कमेंटटेटर समेत थर्ड अंपायर भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। गैफनी ने ऐसी गलती कि जिससे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को वापस पवेलियन जाना पड़ता।
भारतीय पारी के 139वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड की गेंद पर हुक शॉट मारनें के चक्कर में चेतेश्वर पुजारा बीट हो गए। लेकिन गेंद बिना बल्ले के छुए हुए विकेटकीपर मैथ्यू वेड के दस्तानों में चली गई।
इस दौरान हेजलवुड ने दबी ही आवाज में अपील की, जिस पर अंपायर क्रिस गैफनी आउट देने के लिए उंगुली को ऊपर उठाना चाहा, लेकिन तुरंत ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया और सर खुजलाने लगे।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
जिस समय यह वाकया हुआ उस समय भारत का स्कोर 385/6 था। उस समय पुजारा 142 और साहा 31 रन बनाकर खेल रहे थे।