अंपायर नितिन मेनन ने लगाई मैथ्यू वेड को फटकार, देखिए आखिर क्यों हुई दोनों में बहस?

Updated: Sun, Jun 09 2024 12:28 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (8 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया। ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत है जबकि मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड अभी तक खाता नहीं खोल पाई है। इस मैच में दोनों टीमों ते खिलाड़ियों के बीच तो गहमागहमी देखने को मिली ही लेकिन साथ ही अंपायर भी एक बार के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड से बहस करते हुए दिखे।

ये घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18वें ओवर के दौरान हुई जब मैथ्यू वेड बाउंड्री लगाने के बाद आदिल राशिद का सामना करने के लिए तैयार होने वाले थे। हालांकि, जब राशिद ने गेंद रिलीज़ की तो वेड पूरी तरह से तैयार नहीं थे और उन्होंने गेंद को छोड़ते हुए बल्ले से गेंदबाज की तरफ डिफेंड कर दिया। अगर वेड ने शॉट लगाने की कोशिश नहीं की होती तो ये डेड बॉल होती लेकिन गेंद और उनके बल्ले का संपर्क हो गया था जिसके चलते मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने इसे डेड बॉल नहीं दिया।

वेड इसे डेड बॉल चाहते थे लेकिन मेनन ने ऐसा नहीं किया जिसके बाद इन दोनों के बीच बहस होती दिखी। मेनन ने वेड से पूछा, 'आप किस लिए डेड बॉल मांग रहे हैं?' वेड को मेनन की बोलने की शैली पसंद नहीं आई और वो उन पर जवाबी हमला करते दिखे। मेनन ने उन्हें 'दूर भगाते हुए' पीछे हटने को कहा।इस घटना का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें टॉप 5 बल्लेबाजों का योगदान रहा।डेविड वॉर्नर ने 39 रन,  मिचेल मार्श ने 35 रन,ट्रैविस हेड ने 34 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 30 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत धमाकेदार रही। कप्तान जोस बटलर औऱ फिलिप सॉल्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 73 रन जोड़े। लेकिन इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद पारी थोड़ी धीमी पड़ गई। मिडल ऑर्डर में मोइन अली ने 25 रन औऱ हैरी ब्रूक ने नाबाद 20 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं ले जा सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें