VIDEO : धड़ाम से गिरा अंपायर और ज़मीन से टकराया सिर, बीबीएल में दिखा मज़ेदार नज़ारा
बिग बैश लीग 2021-22 का फाइनल मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जा रहा है जहां पहली पारी की आखिरी गेंद पर एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो अक्सर नहीं देखने को मिलता। इस दृश्य को देखकर खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
दरअसल, हुआ ये कि पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर बल्लेबाज़ दो रन के लिए भागा और डीप से नॉन स्ट्राइकर एंड पर इतना तेज थ्रो आया कि अंपायर उस थ्रो से बचने के लिए पीछे की ओर भागने लगे और इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया।
फिर क्या वो धड़ाम से गिर पड़े और उनका सिर भी ज़मीन से जा टकराया। गनीमत ये रही कि उनको ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी। हालांकि, पारी का ऐसा हास्यापद अंत होने पर फील्डिंग टीम के खिलाड़ी अंपायर पर हंसते हुए दिखे।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
आपको बता दें कि सिक्सर्स को एक बार फिर से बीबीएल का चैंपियन बनने के लिए 172 रनों का लक्ष्य मिला है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि स्कॉर्चर्स के गेंदबाज़ इस लक्ष्य का बचाव कर पाएंगे या नहीं।