VIDEO: क्या कोहली के शतक के लिए अंपायर ने नहीं दी वाइड? जान लीजिए क्या कहते हैं नियम

Updated: Fri, Oct 20 2023 11:20 IST
Umpire Richard Kettleborough

Wide Ball Controversy: आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच बीते गुरुवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया था जहां विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक ठोककर भारतीय टीम को जीत दिलवाई। इस मैच में कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रन जड़े जिसके दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए।

दरअसल, यहां हम मैदान पर घटी उस घटना की बात कर रहे हैं जब अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने नासम अहमद की लेग साइड पर गई गेंद को वाइड नहीं दिया था। नासम ने 42वें ओवर की पहली गेंद पर विराट को बड़ा शॉट खेलने से रोकने के लिए लेग साइड पर गेंद फेंका था। यह गेंद विराट को छोड़ते हुए लेग साइड पर गई जहां, विकेट के पीछे विकेटकीपर ने बॉल को पकड़ा।

सभी को लगा कि यह गेंद वाइड होगी। विराट भी इससे निराश थे क्योंकि वह शतक के करीब थे, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए रन काफी कम बचे थे। ऐसे में सभी को हैरान करते हुए अंपायर ने इस गेंद पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और यह गेंद लीगल मानी गई। अब सोशल मीडिया पर कुछ फैंस अंपायर की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि अंपायर ने नियमों का उलंघन किया। यही वजह है हम आपको नियम के तहत बताने वाले हैं यहां अंपायर रिचर्ड केटलबरो गलत थे या सही।

ठीक था अंपायर का फैसला

आपको बता दें कि अंपायर द्वारा यहां बिल्कुल भी गलत फैसला नहीं लिया गया है। दरअसल, ICC के नए नियमों के मुताबिक अगर गेंदबाज के रनअप के वक्त बल्लेबाज जहां खड़ा होता है, वहां से गेंद गुजरती है और बल्लेबाज वह जगह छोड़ देता है तो ऐसे में अंपायर पर निर्भर करता है कि वह उस बॉल को वाइड करार दे या नहीं। जब नासम ने बॉल के लिए रनअप लिया था तो विराट कोहली लेग स्टंप के बाहर खड़े हुए थे। लेकिन बॉल के करीब आने के दौरान वह ऑफ स्टंप की तरफ बढ़ गए। जिससे गेंद लेग साइड से कीपर के हाथों में चली गई। अगर विराट अपनी जगह नहीं छोड़ते तो गेंद उनके पैड से टकराती, ऐसे में अंपायर का इस गेंद को वाइड न देना किसी भी तरह से गलत नहीं था।

Also Read: Live Score

आपको यह भी बता दें कि अगर अंपायर को लगता है कि गेंदबाज़ द्वारा जानबूझकर वाइड डाली गई है तो भी अंपायर पर निर्भर करता है कि वह गेंद को वाइट दे या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें