टी-20 वर्ल्ड कप : दूसरे सेमीफाइनल में अंपारिंग करेंगे केटलबोरो और गोल्ड

Updated: Wed, Mar 30 2016 11:14 IST

मुंबई, 30 मार्च (Cricketnmore): मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में रिचर्ड केटलबोरो और इयान गोल्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। क्रिस ब्रॉड मैच रैफरी होंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को अपने एक बयान में बताया कि दूसरे सेमीफाइनल में तीसरा अंपायर माराइस इरासमुस को बनाया गया है। माइकल गॉफ मैच में चौथे अंपायर की भूमिका में होंगे।

आईसीसी ने बयान में कहा, "भारत फाइनल में जगह बनाने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगा। इस मैच में केटलबोरो और गोल्ड अंपायरिंग करेंगे जबकि इरासमुस तीसरे अंपायर और गॉफ चौथे अंपायर होंगे। क्रिस ब्रॉड मैच रैफरी होंगे।" 

महिला विश्व कप में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले सेमीफाइनल में क्रिस गाफाने और एस.रवि अंपायरिंग करेंगे। इस मैच के तीसरे अंपायर जोएल विल्सन होंगे और चौथे अंपायर रानमोरे मर्टिनेज होंगे। जैफ क्रो मैच रैफरी की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। 

महिला सेमीफाइनल के बाद पुरुषों का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दिल्ली में ही खेला जाएगा। इस मैच में कुमार धर्मसेना और रॉड टकर अंपायरिंग करते नजर आएंगे। ब्रूस ओक्सेनफोर्ड और जोएल विल्सन तीसरे और चौथे अंपायर की भूमिका में होंगे। 

महिलाओं के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आमने सामने होंगी। इस मैच में रिचर्ड इलिंगवर्थ और नाइजल लॉन्ग अंपायरिंग करेंगे। पॉल रफेल तीसरे और सिमोन फ्राय चौथे अंपयार होंगे। जवागल श्रीनाथ मैच रैफरी होंगे।

तीन अप्रैल को होने वाले फाइनल मैच के अंपायरों के नाम की घोषणा एक अप्रैल को की जाएगी।

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें