Umran Malik: मां की आंखों में थे आंसू, भावुक पिता ने लगा लिया बेटियों को गले
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के पहले मैच में जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने डेब्यू किया। रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक ने अपने पहले ही वनडे मैच में विपक्षी बल्लेबाजों का खासा परेशान किया और टॉप ऑर्डर के 2 विकेट झटके। डेवोन कॉनवे को आउट करके उमरान मलिक ने अपने वनडे करियर का पहला विकेट झटका जिसके बाद उमरान ने तो इस विकेट का जश्न मनाया ही लेकिन, उनके घरवाले भी इस विकेट को सेलिब्रेट करने में पीछे नहीं रहे।
उमरान ने अपने तीसरे और पारी के 15वां ओवर में जैसे ही विकेट झटका वैसे ही टीवी पर अपने लाल को खेलता देख रहे उनके माता-पिता का रिएक्शन देखने लायक था। बेटे को मिली इस कामयाबी के बाद उमरान मलिक की मां की आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते हैं। वहीं उनका भाई भी दिल खोलकर सेलिब्रेट करते हुए नजर आता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस विकेट के बाद कैसे उमरान मलिक की दोनों बहनें उनके पिता से खुशी के मारे गले मिलती हैं। वहीं उमरान मलिक के पिता की आंखे भी नम नजर आती हैं। जाने-माने पत्रकार मोहसिन कमाल ने इस इमोशलनल वीडियो को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन: Pain Is Bigger Than God यानी दर्द भगवान से भी बड़ा होता है
बता दें कि डेवोव कॉनवे को आउट करने के बाद उमरान मलिक ने डेरिल मिचेल को आउट करके अपने डेब्यू पर दूसरा विकेट हासिल किया था। हालांकि, टीम इंडिया इस मैच को जीतने में कामयाब ना हो सकी थी। केन विलियमसन और टॉम लेथम की शानदार साझेदारी के दमपर न्यूजीलैंड ने भारत को पहले वनडे मुकाबले में 7 विकेट से शिकस्त दी थी।