इंग्लैंड ने 18 साल के गेंदबाज़ को किया टेस्ट टीम में शामिल, तोड़ सकता है 73 साल पुराना रिकॉर्ड
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 1 दिसंबर से होगी। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 18 वर्षीय युवा स्पिनर रेहान अहमद को अपनी टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया है। ऐसे में अगर अब पाकिस्तान के खिलाफ रेहान को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, रेहान के पास इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन क्लोज का 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
ब्रायन क्लोज ने 1949 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उस समय इंग्लिश खिलाड़ी की उम्र महज़ 18 साल 149 दिन थी। वह इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर हैं, लेकिन अगर रेहान को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। रेमान की उम्र 18 साल 103 दिन है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाई थी तबाही: रेहान अहमद ने लगातार ही अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से प्रभावित किया है। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में रेहान का जलवा देखने को मिला था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 4 मुकाबलों में 12.58 की औसत से कुल 12 विकेट झटके थे। हाल ही में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा जिस वज़ह से अब वह इंग्लैंड की टेस्ट कैप हासिल करने के करीब पहुंच गए हैं।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
इंग्लैंड टेस्ट टीम बनाम पाकिस्तान : बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक्स, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड, रेहान अहमद