चैपल-हैडली सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल हुआ ये नया खिलाड़ी
21 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 जनवरी से होने वाली चैपल-हैडली सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। टीम में 26 वर्षीय अनकैप्ड बल्लेबाज टॉम ब्लून्डेल को मौका दिया गया है, जिन्होंने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है। न्यूजीलैंड चोटिल खिलाड़ियों की वजह से काफी परेशान है। तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अमित मिश्रा की वापसी
नियमित विकेटकीपर ल्यूक रोंची, बेन व्हीलर, एडम मिलने, मिशेल मैक्लैगन और डग ब्रेसवेल इस समय चोटिल हैं। पिछली सीरीजों में सिर्फ बल्लेबाज का रोल निभा रहे कोरी एंडरसन को टीम में मौका नहीं दिया गया है। केन विलियमसन और रॉस टेलर के नेतृत्व में न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से अपनी 3-0 की करारी हार का बदला लेकर सीरीज वापस हासिल करना चाहेगी। सीरीज की शुरुआत 30 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मुकाबले नेपियर और हैमिल्टन में खेले जाएंगे। मजेदार VIDEO: जब धोनी ने दूसरे वनडे में कोहली को पुकारा चीकू..जरूर देखें
चैपल-हैडली सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है: केन विलियमसन, टॉम ब्लून्डेल, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कॉलिन डी ग्रांडहोम, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कोलिन मुनरो, जिमी नीशाम, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी, रॉस टेलर।