आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी रकम खर्च कर टीम को मज़बूत किया, लेकिन अब एक विदेशी स्टार की उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं। 9.20 करोड़ में खरीदे गए मुस्तफिजुर रहमान कुछ मैच मिस कर सकते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की इंटरनेशनल जिम्मेदारियां इस सस्पेंस की वजह हैं। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisement

मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुई आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कुल 369 खिलाड़ी नीलामी के लिए उतरे, जिसमें से कुल 77 स्लॉट भरे गए। इस ऑक्शन में सबसे ज़्यादा नज़रें कोलकाता नाइट राइडर्स पर टिकी थीं, जो 63.4 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी पर्स वैल्यू के साथ उतरी थी।

Advertisement

उम्मीद के मुताबिक, KKR ने ऑक्शन में बड़ा दांव खेलते हुए कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़, मथीशा पथिराना को 18 करोड़ और बांग्लादेश के अनुभवी लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इन तीनों विदेशी खिलाड़ियों की एंट्री से नाइट राइडर्स का स्क्वाड अचानक काफी मजबूत नज़र आने लगा।

हालांकि, इसी बीच KKR को एक हल्का झटका लग सकता है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर और क्रिकेट ऑपरेशंस कमेटी के चेयरमैन नजमुल आबेदीन फहीम ने संकेत दिए हैं कि मुस्तफिजुर रहमान इंटरनेशनल ड्यूटी की वजह से आईपीएल 2026 के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं।

दरअसल, आईपीएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच होने की उम्मीद है। इसी दौरान बांग्लादेश को 16 से 23 अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की अहम वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में मुस्तफिजुर रहमान उस समय KKR के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और एक-दो मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।

फिलहाल इस मामले में न तो KKR और न ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। लेकिन बांग्लादेश को 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफिकेशन को लेकर चिंता है, ऐसे में मुस्तफिजुर जैसे अनुभवी गेंदबाज की मौजूदगी उनके लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

Also Read: LIVE Cricket Score
Advertisement

गौर करने वाली बात यह भी है कि आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के इकलौते खिलाड़ी रहे, जिन्हें किसी फ्रेंचाइज़ी ने खरीदा। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी की समस्या सिर्फ KKR को ही झेलनी पड़ सकती है।

30 साल के मुस्तफिजुर रहमान ने अपना आईपीएल सफर 2016 में शुरू किया था और अब तक पांच अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों के लिए खेल चुके हैं और 60 मैचों में 65 विकेट उनके नाम दर्ज हैं।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार