बेंगलुरू, 13 अप्रैल (CRICKETNMORE)| रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बेंगलोर को अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था वहीं पंजाब ने अपने पहले मैच में केएल राहुल के रिकार्ड अर्धशतक के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स को मात दी थी।
बेंगलोर की कोशिश पहली जीत हासिल करने की होगी तो वहीं पंजाब की कोशिश अपने विजयी क्रम को बरकरार रखने की।
बेंगलोर ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। वहीं पंजाब ने डेविड मिलर की जगह एरॉन फिंच को अंतिम एकादश में जगह दी है।
टीमें :
किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्रेंडन मैक्कलम, अब्राहम डिविलियर्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजोलेरिया, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल।