Under 19 World Cup 2024: इंडिया ने यूएसए को 201 रन के विशाल अंतर से हराते हुए लगाई जीत की हैट्रिक

Updated: Sun, Jan 28 2024 21:06 IST
Image Source: Google

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के 23वें मैच में इंडिया ने यूएसए को 201 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इंडिया की तरफ से अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) ने शतक, मुशीर खान (Musheer Khan) ने अर्धशतक लगाया। वहीं नमन तिवारी (Naman Tiwari) ने शानदार गेंदबाजी की। इन तीनों ने मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। इंडिया की इस टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी जीत है। वो टूर्नामेंट में अजेय रहे है।भारत इस जीत के साथ सुपर 6 में पहुंच गया। 

इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 326 रन का स्कोर टांगा। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन अर्शिन कुलकर्णी के बल्ले से निकले। उन्होंने 118 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेली। मुशीर खान ने 76 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 155 (142) रन की साझेदारी की। कप्तान उदय सहारन ने 27 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की 35 रन की पारी खेली। वहीं प्रियांशु मोलिया 19 गेंद में 2 चौको की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद रहे। संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ से अतींद्र सुब्रमण्यम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट आर्य गर्ग, आरिन नाडकर्णी और कप्तान ऋषि रमेश ने लिया। 

USA लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बनाये। उन्होंने 73 गेंद में 4 चौको की मदद से 40 रन की पारी खेली। अमोघ अरेपल्ली ने 67 गेंद में 24 रन बनाये। आरिन नाडकर्णी ने 44 गेंद में दो छक्कों की मदद से 20 रन का योगदान दिया। उनके अलावा सिद्दार्थ कप्पा ने 60 गेंद में 2 चौको की मदद से 18 रन बनाये। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट नमन तिवारी ने हासिल किये। एक-एक विकेट राज लिम्बानी, सौम्य पांडे और प्रियांशु मोलिया और मुरुगन अभिषेक ने अपनी झोली में डाला। 

इंडिया अंडर 19 टीम की प्लेइंग इलेवन: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे। 

Also Read: Live Score

संयुक्त राज्य अमेरिका अंडर 19 टीम की प्लेइंग इलेवन: प्रणव चेट्टीपलायम, भाव्या मेहता, सिद्दार्थ कप्पा, ऋषि रमेश (कप्तान), उत्कर्ष श्रीवास्तव, मानव नायक, अमोघ अरेपल्ली (विकेटकीपर), पार्थ पटेल, आरिन नाडकर्णी, अतींद्र सुब्रमण्यम, आर्य गर्ग। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें