आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड का आगाज भारतीय टीम करेगी श्रीलंका के साथ मुकाबला करके ( प्रीव्यू)

Updated: Sat, Jan 18 2020 17:27 IST
twitter

18 जनवरी।  मौजूदा विजेता भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में अपने खिताब बचाने के अभियान की शुरुआत रविवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली टीम काफी पहले दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है और वहां उसने स्थिति के साथ तालमेल बिठाने के लिए सीरीज भी खेल ली हैं। इस टीम दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा अपनी तैयारियों का परिचय दे दिया था।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी में अगर बड़े नाम का जिक्र करें तो यशस्वी जायसवाल वो चेहरा हैं। घरेलू क्रिकेट में भी यशस्वी ने दमदार प्रदर्शन किया और उससे पहले भी अंडर-19 टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलते आए हैं। यशस्वी टीम की बल्लेबाजी की धुरी हैं और उनसे इस विश्व कप में असरदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। साथ ही में वह गेंद से भी योगदान दे सकते हैं।

बल्लेबाजी में उनका साथ देने के लिए कप्तान प्रियम, तिलक वर्मा, ध्रूव चंद जुरेल हैं। दिव्यांश सक्सेना ने भी बीते मैचों में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है।

भारत को हालांकि विश्व कप से पहले एक झटका लग चुका है। हरफनमौला खिलाड़ी दिव्यांश जोशी वनडे सीरीज में चोटिल होने के काराण विश्व कप से बाहर हो गए थे और उनके स्थान पर सिद्देश वीर को मौका मिला है।

गेंदबाजी में भारत के पास शुभम हेग्डे और कार्तिक त्यागी से टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी।

वहीं श्रीलंका की बात की जाए तो बल्लेबाजी में उसका दारोमदार नवोद पारानाविथाना, निपुन धनंजय के जिम्मे होगा। गेंदबाजी में कविंडु नादीशान और अमिशा डी सिल्वा ने उसके लिए हाल ही में अच्छा किया है।

भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। टीम ने चार बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है। मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012), पृथ्वी शॉ (2018) भारत को अंडर-19 विश्व कप दिला चुके हैं।

भारत के बाद आस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम रही है। उसके हिस्से तीन बार खिताब आया है। पाकिस्तान ने दो बार यह विश्व कप जीता है तो वहीं इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज एक-एक बार खिताब जीत चुके हैं।

अब देखना यह होगा कि प्रियम गर्ग की कप्तानी में टीम इस इतिहास को दोहरा पाती है या नहीं।

टीमें (संभावित) :

भारत अंडर-19 टीम : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जयासवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रूव चंद जुरेल (विकेटकीपर/उप-कप्तान), शाश्वत रावत, सिद्देश वीर, शुभांग हेग्डे, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलेरकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, सीटीएल. रक्षण।

श्रीलंका अंडर-19 टीम : निपुन धनंजय (कप्तान), नावोद पारानाविथाना, कामिल मिश्रा, अहान विक्रमासिंघे, सोनल दिनुशा, रविंडु राशांथा, मोहम्मद शामाज, तावीशा अभिषेक, एम.ए चामिंडु, विजेसिंघे, एशन डेनियल, दिलुम सुदीरा, काविंदु नादीशान, एल.एम दिलशान, मादुशनका, माथिशा पाथिराना, आमशी डी सिल्वा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें