चकिंग से जुड़े आईसीसी के मौजूदा नियम पहले लागू होते तो मुरलीधरन शीर्ष क्रिकेट न खेल पाते : यूसुफ

Updated: Tue, Feb 10 2015 16:14 IST

करांची/नई दिल्ली, 01 नवम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चकिंग से जुड़े मौजूदा नियमों को अगर पहले लागू किया जाता तो मुथैया मुरलीधरन को कभी शीर्ष क्रिकेट खेलने की स्वीकृति नहीं मिलती।

यूसुफ ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘मुरली अपनी कोहनी को 15 डिग्री की मौजूदा सीमा से कहीं अधिक मोड़ते थे लेकिन वह भाग्यशाली रहे कि शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेल पाए क्योंकि उस समय आईसीसी के नियम अलग थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई बार उसके खिलाफ खेला और मुझे पता है कि वह कैसे 15 डिग्री की सीमा से आगे जाता था। प्रत्येक गेंद के साथ आप देख सकते थे कि उसकी गेंद की गति बढ़ जाती थी और मैं स्वयं से कहता था ‘तुम भाग्यशाली हो जो खेल रहे हो’।’’ यूसुफ ने कहा, ‘‘पुराने नियमों के तहत मुरली जैसे गेंदबाज जो 15 डिग्री से अधिक कोहनी मोड़ते थे उन्हें मेडिकल आधार पर खेलने की स्वीकृति मिल जाती थी लेकिन अब चीजें बदल गई हैं और मैं इन बदलावों का समर्थन करता हूं।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें