खराब अंपायरिंग करने के चलते जोएल विल्सन-क्रिस गैफेनी एशेज सीरीज से बाहर,2 नए अंपायरों को किया गया शामिल

Updated: Wed, Aug 28 2019 13:48 IST
Google Search

28 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस समय पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मैचों के लिए दो नए अंपायर देखने को मिलेंगे। खराब अंपायरिंग के चलते जोएल विल्सन और क्रिस गैफेनी को इस सीरीज से हटा दिया गया है। इन दोनों द्वारा अब तक खेले गए मुकाबलों के दौरान अंपायरिंग में कई गलतियां देखने को मिली। 

 

लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गैफनी के 7 फैसले थर्ड अंपायर द्वारा बदले गए थे। वहीं पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड 8 बार विल्सन के गलत फैसलों को थर्ड अंपायर ने बदला। तीसरे टेस्ट मैच मे विल्सन के गलत फैसले से पूरा मैच पलट गया था। 

इंग्लैंड को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी और नाथन लियोन ने बेन स्टोक्स के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील की थी,जिसे अंपायर ने नकार दिया था। लेकिन बाद में रिप्ले में पाया गया की स्टोक्स आउट थे। 

मरैस इरास्मस और रुचिरा पल्लियागुर्गे एशेज सीरीज के बाकी दो मैचों में अंपायरिंग करेंगे। वहीं श्रीलंका के कुमार धर्मसेना थर्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें