WATCH: 'उनको आउट करके लोगों को गा*लियां ही पड़तीं हैं', राहुल चाहर ने सुनाया धोनी को लेकर आईपीएल का दिलचस्प किस्सा

Updated: Thu, Sep 04 2025 21:03 IST
Image Source: Google

राहुल चाहर ने 2020 के आईपीएल मैच में एमएस धोनी का विकेट लेने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि धोनी जैसे लेजेंड को आउट करने के बाद खिलाड़ी अगर जश्न मनाता है, तो फैंस अक्सर अपशब्द ही कहते हैं। चाहर ने उस वक्त सम्मान दिखाते हुए जश्न नहीं मनाया था, जिसकी फैंस द्वारा जमकर तारीफ हुई थी।

एमएस धोनी सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं बल्कि करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा और आइकॉन माने जाते हैं। उनकी कप्तानी, शांत स्वभाव और मैच जिताने वाली क्षमताओं ने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में अलग पहचान दिलाई है। धोनी के खिलाफ हर उपलब्धि एक खास पल होती है, लेकिन उनके प्रति सम्मान हमेशा बना रहता है।

इसी से जुड़ा एक किस्सा हाल ही में भारतीय स्पिनर राहुल चाहर ने फिल्मज्ञान से बातचीत में साझा किया। उन्होंने 2020 में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच की बात करते हुए बताया कि उन्होंने धोनी को आउट किया था, लेकिन उसका जश्न नहीं मनाया। चाहर ने कहा कि अगर कोई युवा खिलाड़ी धोनी का विकेट लेकर सेलिब्रेशन करता है, तो लोग नाराज हो जाते हैं और अक्सर अपशब्द ही कहते हैं।

राहुल ने कहा, “जब मैंने 2020 में माही भाई को आउट किया, तो लोगों ने मेरी तारीफ की क्योंकि मैंने सेलिब्रेट नहीं किया। भारत में सब माही भाई को लेजेंड मानते हैं। अगर कोई युवा लड़का उनके विकेट का जश्न मनाए तो लोग कहते हैं, ‘तू कौन है उनके सामने?’ और फिर अपशब्द ही सुनने को मिलता है।”

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y G Y A N (filmygyan)

धोनी और चाहर की भिड़ंत के आंकड़े भी दिलचस्प रहे हैं। पिछले छह आईपीएल पारियों में धोनी ने चाहर के खिलाफ सिर्फ 34 गेंदों में 19 रन बनाए हैं और दो बार उनका शिकार बने हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 55.9 रहा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि आईपीएल 2025 में राहुल चाहर को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला। उन्होंने एक ओवर फेंका और 9 रन दिए। अभी तक चाहर ने कुल 79 आईपीएल मैचों में 28.67 की औसत से 75 विकेट अपने नाम किए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें