सासंद पप्पू यादव के बेटे सार्थक को दिल्ली टी20 टीम से किया गया बाहर, इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी

Updated: Wed, Jan 17 2018 17:36 IST

17 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट चरण के लिए डीडीसीए ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने चौंकाते हुए टीम में कई बदलाव किए हैं। बिहार के राजनेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को बाहर कर उनमुक्त चंद को टीम में शामिल किया गया है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

बता दें कि सार्थक को दिल्ली की टी20 टीम में शामिल किए जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था, क्योंकि उन्होंने इस सीजन में एक मैच भी नहीं खेला था। जबकि अंडर 23 के कप्तान हितेन दलाल को सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद भी मौका नहीं मिला था। हितेन ने ने सीके नायडू ट्रोफी में एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी के साथ 468 रन बनाए थे।

इसके अलावा हिम्मत सिंह की जगह मिलिंद कुमार को मौका दिया गया है। जबकि अंडर 23 के लिए योग्य ललित यादव दिल्ली की टी20 टीम में बरकरार हैं। 

 

दिल्ली ने अब तक खेले गए 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल कर सुपर लीग राउंड में जगह बनाई है। नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत 21 जनवरी से कोलकाता में होगी। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

टीम: प्रदीप सांगवान (कप्तान), गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, नीतीश राणा, ध्रुव शौरी, उन्मुक्त चंद, मिलिंद कुमार, ललित यादव, पवन नेगी, वरुण सूद, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, सुबोध भाटी, विकास टोकस, क्षितिज शर्मा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें