VIDEO: उनमुक्त चंद ने रचा इतिहास,लेकिन BBL डेब्यू पर 6 रन की धीमी पारी खेलकर हुए आउट

Updated: Tue, Jan 18 2022 19:12 IST
Unmukt Chand creates history,but score 6-run knock on BBL debut (Image Source: Twitter)

भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उनमुक्त चंद (Unmukt Chand BBL Debut) ने मंगलवार (18 जनवरी) को मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए डेब्यू करते ही इतिहास रच दिया। वह बिग बैश लीग के इतिहास में खेलने वाले पहले पुरुष भारतीय क्रिकेटर बने। उनमुक्त ने पिछले साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।  

उनमुक्त 15वें ओवर में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे। होबार्ट हरिकेंस से मिले 183 रनों का पीछा करते हुए रेनेगेड्स ने स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए थे और दूसरे छोर पर कप्तान एरॉन फिंच थे।

रिले मेरेडिथ की तेज गेंदबाजी के आगे शुरूआत में 28 साल के उनमुक्त संघर्ष करते हुए दिखे। 

18वें ओवर में उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन स्पिनर संदीप लामिचाने की गेंद पर मिड-विकेट बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। उनमुक्त ने 8 गंदों में 75 की स्ट्राइक रेट से 6 रन बनाए। 

बता दें कि उनमुक्त को रेनेगेड्स के पहले 12 मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। उन्होंने इशारों-इशारों में रेनेगेड्स के मैनेजमेंट पर निशाना साधते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘छुट्टियों की तरह ज्यादा महसूस हुआ, शुक्रिया मेलबर्न।’  

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड (20 गेंदों में 46 रन) और मैथ्यू वेड (39 गेंदों में 48 रन) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में रेनेगेड्स की टीम कप्तान एरॉन फिंच (75) और शॉन मार्श (51) के अर्धशतकों के बावजूद 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों तक ही पहुंच सकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें