अचानक से यह भारतीय खिलाड़ी हुआ चोटिल, पूरी सीरीज से बाहर !

Updated: Tue, Nov 05 2019 13:05 IST
twitter

5 नवंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 के आगाज होने से पहले ही उत्तारखंड की टीम को झटका लगा है। उत्तराखंड टीम के दिग्गज खिलाड़ी उन्मुक्त चंद चोटिल हो गए हैं। चोटिल होने के कारण उन्मुक्त चंद अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी हिस्सेदारी नहीं दे पाएंगे। 

उन्मुक्त चंद ने इसकी जानकारी ट्विट करते साझा की है। उन्मुक्त चंद ने लिखा है कि पैर के फ्रेंक्चर हो जाने के कारण अब वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा उन्मुक्त चंद ने लिखा कि पैर के फ्रेंक्चर को ठीक करने में उन्हें अब 2 हफ्ते का समय लगना है। उन्मुक्त चंद ने उत्राखंड क्रिकेट को इस टूर्नामें के लिए शुभकामनाएं दी है। 

टीम इस प्रकार है

तन्मय श्रीवास्तव, करनवीर कौशल, अवनीश सुधा, आर्य सेठी, वैभव पवार, सौरभ पवार, दिक्षांशु नेगी, अक्ष मंडल, राहुल शाह, दीपक धपोला, धनराज शर्मा, प्रदीप चमोली, मयंक मिश्रा, हिमांशु बिष्ट। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें