उन्मुक्त चंद ने लगाई लंबी छलांग, अमेरिका के बाद अब एरॉन फिंच की टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट
भारत के पूर्व कप्तान और अब अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने वाले उन्मुक्त चंद ने खुद का नाम ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग में दिया है जिसमें वो मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
इसी के साथ वो अब अनौपचारिक तरीके से बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें कि मेलबर्न के कप्तान एरॉन फिंच हैं जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी है।
साल 2012 में चंद की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था और तब वो फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही था। आईपीएल में भी वो राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो चुके हैं लेकिन उन्हें वहां ज्यादा मौके नहीं मिले।
उन्मुक्त चंद ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,"मैं बहुत खुश हूं और मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम में शामिल होकर बेहद अच्छा लग रहा है। मैंने हमेशा बिग बैश लीग को फॉलो किया है और ये मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है कि मैं आऊं और क्रिकेट खेलूं।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
चंद ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा अच्छा लगा है लेकिन वो कभी मेलबर्न नहीं गए है। उन्होंने कहा कि यहां काफी भारतीय रहते हैं और वहां मैच खेलकर उन्हें मजा आएगा।