HBD Gautam Gambhir: भारत को 2 वर्ल्ड कप जीताने वाले इस 'बेनाम' हीरो को सलाम

Updated: Thu, Dec 08 2022 15:29 IST
Image Source: Google

हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर आज 35 साल के हो गए हैं। 14 अक्टूबर 1981 को जन्मे गौतम ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत साल 2003 में की थी। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की। आइए जानते हें उसे जुड़ी कुछ खास बातें।

BREAKING: रणजी ट्रॉफी में रचा गया ऐतिहासिक कारनामा, इस बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

# गौतम गंभीर ने अपना वन डे डैब्यू साल 2003 में टीवीएस कप में बांग्लादेश के खिलाफ की थी। तीसरे वन डे मैच में 71 रन बनाकर गंभीर मैन ऑफ द मैच रहे थे।

BREAKING: युवराज सिंह के वनडे टीम में वापसी की उम्मीद जगी, रणजी ट्रॉफी में जमाया रिकॉर्डतोड़ शतक

# गंभीर ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मैच था, जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।

OMG: वनडे में न्यूजीलैंड की टीम को इस वजह से नहीं हरा पाएगी धोनी की टीम, जानिए वजह

# गंभीर ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था। गंभीर को उनके खराब फॉर्म के चलते 2007 में 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया था। उसके बाद उन्हें उसी साल बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गय। शानदार वापसी करते हुए गंभीर ने शतक जड़ा था।

BREAKING: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही गंभीर ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में लाजबाव रिकॉर्ड

# गंभीर को 2007 आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई थी। टीम को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में गंभीर ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 75 रन की विजयी पारी खेली थी।

# साल 2008 में गंभीर की टेस्ट टीम में वापसी हुई। इसके बाद उन्होंने अपने साथी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर 7 टेस्ट मैचों में 858 रन बनाए थे। जिसमें ऑस्ट्रलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगाया गया दोहरा शतक भी शामिल था। गंभीर इस दौरान एक विवादित घटना का भी हिस्सा रहे। रन लेते वक्त ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज शेन वॉटसन को कोहनी मारने को लेकर गौतम गंभीर को एक टेस्ट मैच का बैन झेलना पड़ा था।

#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

# गंभीर को साल 2009 में आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में पहला स्थान भी हासिल किया था। # आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को 725,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा था। वह दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं।

# दिल्ली डेयरडेविल्स के बाद शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर को 2.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था। उनकी कप्तानी में केकेआर दो बार आईपीएल चैंपियन बनी।

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

# गौतम गंभीर को साल 2008 में अर्जुना अवॉर्ड से नवाजा गया थआ। हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर आज 35 साल के हो गए हैं।

# गंभीर को साल 2009 में आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में पहला स्थान भी हासिल किया था।

# साल 2007 के टी- 20 वर्ल्ड कप और साल 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल में गंभीर ने कमाल का खेल दिखाकर भारत को दोनों बार वर्ल्ड चैंपियन बनानें में अहम किरदार निभाया है। सही मायने में गंभीर ही वर्ल्ड कप 2011 में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें