Karun Nair के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, 8 साल बाद हुई है Team India की टेस्ट XI में वापसी

Updated: Fri, Jun 20 2025 16:35 IST
Karun Nair

Karun Nair Unwanted Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) का पहला मुकाबला शुक्रवार, 20 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स (ENG vs IND 1st Test) में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में करुण नायर (Karun Nair) को शामिल किया गया है जो कि 8 साल बाद देश के लिए कोई टेस्ट इंटरनेशनल खेल रहे हैं। बता दें कि इसी के साथ अब करुण नायर के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि करुण नायर ने हेडिंग्ले टेस्ट से पहले भारत के लिए साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था जिसके बाद से ही वो टीम में वापसी का इंतजार कर रहे थे।

बता दें कि तब से लेकर अब तक (हेडिंग्ले टेस्ट) के बीच टीम इंडिया ने 77 टेस्ट मुकाबले खेले जो कि करुण नायर ने मिस किए। यही वज़ह है वो अब भारत के लिए दो टेस्ट मुकाबलों के बीच सबसे ज्यादा मैच मिस करने वाले खिलाड़ियों की अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने यहां अभिनव मुकुंद को पीछे कर दिया है जिन्होंने देश के लिए दो टेस्ट मैचों के बीच पूरे 56 मुकाबले मिस किए थे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर जयदेव उनादकट का नाम दर्ज है जिन्हें टीम से ड्रॉप होने के 118 टेस्ट बाद दोबारा मौका मिला था।

ये भी जान लीजिए कि हेडिंग्ले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में करुण नायर के अलावा साईं सुदर्शन को भी शामिल किया गया है जो कि भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड के कैप्टन बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है जिसके बाद खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 14 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 44 रन बना चुकी है। देखें लाइव स्कोर

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत:  यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें