टी- 20 में केएल राहुल का अनचाहा रिकॉर्ड

Updated: Sun, Jun 19 2016 22:13 IST

19 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी- 20 में भारत की करारी हार में वनडे में रिकॉर्डों की झड़ी लगाने वाले के एल राहुल के नाम टी- 20 में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। एक तरफ जहां लोकेश राहुल ने पहले वनडे में शतक जमाकर भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे जो ऐसा कारनामा करने में सफल हुए थे तो वहीं दूसरी ओर टी- 20 में के एल राहुल भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जो अपने डैब्यू टी- 20 मैच में 1 गेंद खेलते ही आउट हो गए हो।

भारत के तरफ से वैसे कैप्टन कूल की शुरुआत भी टी- 20 में खराब रही थी और अपने पहले टी- 20 में धोनी भी शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन धोनी ने अपने पहले टी- 20 मैच में 2 गेंद खेली थी।

आपको बता दें कि 3 मैचों की टी- 20 सीरीज में भारत को पहले टी- 20 में जिम्बाब्वे 2 रन से हरा दिया था. अब सीरीज का दूसरा टी- 20 मैच 20 जून को खेला जाएगा। गौरतलब है कि 11 जून को पहले वनडे में लोकेश राहुल ने भारतीय क्रिकेट  में इतिहास बनाते हुए पहले ही मैच में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वैसे लोकेश राहुल भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट और वनडे में शतक जमाया हो।

जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे में सीरीज में लोकेश राहुल ने 196 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था।

फोटोृ ट्विटर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें