Riyan Parag की कप्तानी में Rajasthan Royals का हुआ बुरा हाल, कैप्टन साहब के भी नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बीते बुधवार, 26 मार्च को टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रयान पराग (Riyan Parag) की कैप्टेंसी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को 152 रनों का लक्ष्य महज़ 17.3 ओवर में हासिल करके 8 विकेट से धूल चटाई। इसी के साथ अब रयान पराग के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो कि कोई भी कैप्टन अपने नाम नहीं चाहेगा।
दरअसल, आईपीएल के इतिहास के 18 साल में रयान पराग राजस्थान रॉयल्स के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिनकी अगुवाई में टीम ने लगातार शुरुआती दो मैच हारे। गौरतलब है कि वो राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में सातवें कप्तान हैं और IPL 2025 में टीम की शुरुआती तीन मैचों में कैप्टेंसी करने के लिए चुने गए हैं।
हालांकि बतौर कैप्टन उनकी शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह रही और टीम ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 44 रनों से मैच हारा और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी उन्हें 8 विकेट से एकतरफा मात दी। यही वज़ह है जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से सभी कैप्टन बचना चाहते हैं वो अब रयान पराग के गले पड़ गए गया है। उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए कोई भी ऐसा कैप्टन नहीं हुआ जिनकी लीडरशिप में टीम ने शुरुआती दो मैच ही गंवा दिए हों।
ये भी जान लीजिए कि रयान पराग से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में शेन वॉर्न, शेन वॉटसन, राहुल द्रविड़, स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन कैप्टेंसी कर चुके हैं। IPL 2025 में भी संजू सैमसन ही टीम के कैप्टन हैं, लेकिन वो अपने अंगूठे पर लगी चोट के कारण राजस्थान के लिए सीजन के शुरुआती तीनों में ये भूमिका निभाने के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जिस वज़ह से रयान पराग को कैप्टेंसी के लिए चुना गया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर पॉइंट्स टेबल पर राजस्थान रॉयल्स की पॉजिशन की तो वो अपने पहले दो मैचों में हार का सामना करने के बाद सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनका नेट रन रेट भी -1.88 है जो कि टीम के लिए बड़ी मुश्किल की वज़ह बन सकता है।