VIDEO: पाकिस्तान का यशगान करोगे तो कुचल दिए जाओगे- CM योगी

Updated: Tue, Nov 02 2021 17:13 IST
Yogi Adityanath on pakistan

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया। भारत को मिली इस हार के बाद फैंस में गुस्सा है जो बिल्कुल जायज़ है। लेकिन, भारत में ही मौजूद कुछ लोगों ने टीम इंडिया की हार और पाकिस्तान को मिली जीत का जश्न मनाया। इसी मामले में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तगड़ा रिएक्शन दिया है।

आजतक के एक शो में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कानून को हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं देंगे। अगर भारत में रहेंगे तो भारत के प्रति उन्हें नतमस्तक भी होना पड़ेगा और हर हाल में उन्हें अपने सम्मान को व्यक्त भी करना पड़ेगा। मैच होते हैं, हार जीत भी होती है लेकिन, अगर दुश्मन देश के प्रति समर्थन व्यक्त करोगे तो उसी कठोरता के साथ कुचल दिए जाओगे जिसके हकदार बनोगे।'

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'हम अराजकता और अव्यवस्था फैलाने की छूट किसी को भी नहीं देंगे। भारत में रहकर के भारत का अन्न खाकर अगर पाकिस्तान का गुणगान करोगे तो फिर उसी लायक बना देंगे जिस लायक भारतीय सेना उन लोगों को बनाती है।'

पत्रकार ने पूछा- ये बात एकदम साफ है कि क्या भारत में रहकर कोई पाकिस्तान की टीम के लिए सेलिब्रेशन नहीं कर सकता लेकिन ये केवल पाकिस्तान के लिए ही सीमित है? अगर न्यूजीलैंड अच्छा करें इंग्लैंड अच्छा करे तो?

इस सवाल के जवाब में यूपी के मुख्यमंत्री कहते हैं, 'खिलाड़ी कोई अच्छा कर रहा है तो फिर आप उसका प्रोत्साहन करें। खिलाड़ी खिलाड़ी होता है। लेकिन, अगर आप किसी देश के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं दुश्मन देश को प्रोत्साहित कर रहे हैं उसका यशगान कर रहे हैं तो इस प्रकार की शर्मनाक स्थिति को नहीं स्वीकारा जाएगा। ये देशद्रोह की स्थिति में आता है। हम इस प्रकार की अराजकता को स्वीकार नहीं करेंगे।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की हालत खस्ता: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 को जीतने की प्रबल दावेदार थी। लेकिन, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से लगातार हारने के बाद टीम इंडिया का सफर लगभग खत्म हो चुका है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें