WPL 2025: हो गया ऐलान, DSP दीप्ति शर्मा बनीं UP Warriorz की नई कप्तान

Updated: Sun, Feb 09 2025 15:04 IST
WPL 2025: हो गया ऐलान, DSP दीप्ति शर्मा बनीं UP Warriorz की नईं कप्तान
Deepti Sharma

Deepti Sharma New Captain of Up Warriorz Team: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का आगाज 14 फरवरी से होने वाला है जिसके लिए सभी क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। गौरतलब है WPL के तीसरे सीजन के शुरू होने से पहले यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने अपनी टीम की नईं कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। WPL के तीसरे सीजन में UP की अगुवाई और कोई भी बल्कि DSP दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) करने वाली है।

यूपी वॉरियर्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा कर फैंस को ये खुशखबरी सुनाई है। उन्होंने दीप्ति की तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट किया है जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि आगामी सीजन में यूपी की नई कप्तान दीप्ति शर्मा होंगी। आपको बता दें कि पिछले दो सीजन से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली यूपी की टीम को लीड कर रहीं थी, लेकिन इस टूर्नामेंट के आगामी सीजन से पहले वो चोटिल हो गईं, जिस वजह से उन्हें WPL 2025 से बाहर होना पड़ा।

गौरतलब है कि दीप्ति शर्मा ने वुमेंस प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 17 मैच खेले हैं जिसके दौरान उनके बैट से 385 रन निकले हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बॉलिंग करते हुए 19 विकेट भी चटकाए हैं। ये भी जान लीजिए कि यूपी पुलिस में DSP दीप्ति शर्मा भारतीय टीम की मौजूदा समय में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। उन्होंने देश के लिए 101 वनडे (2154 रन और 130 विकेट), 124 टी20 (1086 रन और 138 विकेट) और 5 टेस्ट मुकाबले (319 रन और 20 विकेट) खेले हैं।

WPL 2025 के लिए ऐसा है यूपी वॉरियर्स का पूरा स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दीप्ति शर्मा (कप्तान), चिनेल हेनरी, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अट्टापट्टू, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, वृंदा दिनेश, आरुषि गोयल, क्रांति गौड़, अलाना किंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें