Update: चोट की वजह से तीसरा वनडे नहीं खेल पाए थे धोनी, अब चौथे वनडे में खेलेंगे या नहीं आई खबर

Updated: Wed, Jan 30 2019 14:17 IST
Twitter

30 जनवरी। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी मांस-पेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए थे।

ऐसे में अब 31 जनवरी को हेमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच खेला जाना है। फैन्स के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता है कि धोनी चौथा वनडे मैच खेल पाएंगे या नहीं।

धोनी के चोट को लेकर नई अपडेट आई है। खबर है कि धोनी अपने मांस-पेशियों में खिंचाव से पूरी तरह उबर चुके हैं और नेट पर जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया है।

अभ्यास करते वक्त धोनी बिल्कुल फिट नजर आ रहे थे और गेंद को बल्ले से लगातार अच्छे शॉट खेल रहे थे। धोनी के वनडे करियर में यह केवल दूसरी दफा हुआ था जब वो चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इससे पहसे साल 2013 में मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण ही टीम से बाहर हुए थे।

इस समय धोनी लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारतीय टीम को जीत दिलाने का काम कर रहे हैं। फैन्स धोनी को एक बार फिर धमाका करते हुए देखना चाहते हैं। साल 2019 में धोनी ने अबतक 241 के औसत के साथ रन बनाकर हर क्रिटिक्स को दगा दे दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें