UPN vs DB Dream11 Prediction, Abu Dhabi T10 League 2024: रहमानुल्लाह गुरबाज़ को बनाएं कप्तान, ये 4 गेंदबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Sun, Dec 01 2024 11:18 IST
UPN vs DB Dream11 Prediction

UPN vs DB Dream11 Prediction, Abu Dhabi T10 League 2024: अबू धाबी टी10 लीग 2024 का पहला एलिमिनेटर मुकाबला यूपी नवाब और दिल्ली बुल्स के बीच रविवार, 01 दिसंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:15 PM बजे से शुरू होगा।

गौरतलब है कि आप इस मुकाबलें में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। इसके अलावा उपकप्तान आप जेम्स विंस या टाइमल मिल्स को बना सकते हो।

UPN vs DB: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 01 दिसंबर 2024
समय - 07:15 PM IST
वेन्यू - शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

UPN vs DB Pitch Report

ये मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर एक संतुलित पिच देखने को मिला है जहां बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए ही मदद रही है। गौरतलब है कि यहां टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना पसंद करती है।

UPN vs DB: Where to Watch?

ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस Star Sports और Fancode app पर इन्जॉय कर सकते हैं।

UP Nawabs vs Delhi Bulls Dream11 Prediction

विकेटकीपर - आंद्रे फ्लेचर, टॉम बैंटन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (कप्तान)
बल्लेबाज - जेम्स विंस (उपकप्तान), रोवमैन पॉवेल, टिम डेविड  
ऑलराउंडर - ओडियन स्मिथ
गेंदबाज - बिनुरा फर्नांडो, टाइमल मिल्स, फजलहक फारूकी, शाहिद इकबाल भुट्टा।

UP Nawabs vs Delhi Bulls Probable Playing XI

UP Nawabs Probable Playing XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर/कप्तान), अविष्का फर्नांडो, खालिद शाह, कर्टिस कैंपर, नजीबुल्लाह जादरान, ओडियन स्मिथ, फरहान खान, आदिल राशिद, बिनुरा फर्नांडो, टाइमल मिल्स, बोडुगम अखिलेश रेड्डी।

Delhi Bulls Probable Playing XI : टॉम बैंटन (विकेटकीपर), जेम्स विंस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), टिम डेविड, निखिल चौधरी, शादाब खान, फजलहक फारूकी, मुहम्मद रोहिद खान, शाहिद इकबाल भुट्टा, सलमान इरशाद, सैम कुक।

UPN vs DB Dream11 Prediction, UP Nawabs vs Delhi Bulls Dream11 Prediction, Today Match UPN vs DB, Abu Dhabi T10 League 2024, UPN vs DB Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips,Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, UP Nawabs vs Delhi Bulls

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें