टी- 20 सीरीज से पहले किंग कोहली को वीरेंद्र सहवाग ने दिया "सचिन मंत्र"
5 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली को टी- 20 सीरीज से पहले एक बड़ी सलाह दी है।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
सहवाग ने एक नीजी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कोहली को एक ऐसी सलाह दी है जिसे समझकर विराट कोहली आने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 सीरीज में धमाल मचा सकते हैं।
सहवाग ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि जिस तरह से वनडे सीरीज में कोहली थर्ड मैन की तरफ खेलने के चक्कर में दो दफा आउट हुए वो उस शॉट को पहले नहीं खेलते थे। वो इस तरह का शॉट क्यों खेलते थे ये तो वहीं बता सकते हैं। लेकिन मुझे लगता है कोहली ने कोलकाता वनडे में 92 रन की पारी खेली थी उस पारी को वो शतक में तब्दील कर सकते थे। लेकिन उन्होंने उस स्कोर पर थर्ड मैन की तरफ खेलकर रन चुराने की कोशिश की और प्लेडाउन होकर क्लिन बोल्ड हो गए।
आगे क्लिक करके जाने सहवाग ने कोहली को क्या सलाह दी..►
सहवाग ने कहा कि कोहली को ऐसे आउट होता देखना निराशाजनक था। ऐसे में टी- 20 सीरीज से पहले सहवाग ने कोहली को सलाह देते हुए कहा है कि " हर बल्लेबाज अपने करियर में इस दौर से गुजरते हैं जो कि नॉर्मल बात है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सीरीज में कोहली ने काफी रन बनाए लेकिन उस सीरीज में कोहली ने ऐसे शॉट्स नहीं खेले थे। ऐसे में उन्हें टी- 20 सीरीज में ऐसे शॉट्स कम खेलने की ओर सोचना होगा।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
सहवाग ने कहा कि एक दफा सचिन ने मुझे सलाह दी थी कि ":कभी भी सिंगल के लिए अपना विकेट मत गंवाओ, गंवाना है तो छक्के और चौके के लिए अपना विकेट गंवाओं। तुम्हारा विकेट बेहद अहम है और इसे वेस्ट मत करो सिर्फ सिंगल के लिए, वह एक रन का कोई मतलब नहीं है।"