'भाई, वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए थोड़ा तो सम्मान दिखा दो' मिचेल मार्श पर भड़कीं उर्वशी रौतेला

Updated: Fri, Nov 24 2023 16:47 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श की एक तस्वीर काफी वायरल हुई। इस तस्वीर में मार्श को ट्रॉफी पर पैर रखे हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस में भारी आक्रोश देखा गया और कुछ लोगों ने तो मार्श पर कार्रवाई करने की मांग भी कर डाली। अब इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का रिएक्शन भी सामने आया है।

उर्वशी रौतेला ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने के लिए मार्श को फटकार लगाई है। उर्वशी को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले एफिल टॉवर में क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण करने के लिए आमंत्रित किया गया था। ऐसे में वो जानती हैं कि ट्रॉफी की इज्जत कैसे की जाती है। उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कपिल देव, मिचेल मार्श, लियोनेल मेसी और खुद की तस्वीरें पोस्ट करके मार्श को फटकार लगाई।

 

उन्होंने एक तस्वीर पर थम्स डाउन इमोजी के साथ लिखा, “भाई, वर्ल्ड कप ट्रॉफी के प्रति थोड़ा तो सम्मान दिखाओ। मिचेल मार्श ने कूल दिखने के लिए अपने पैर इसके ऊपर रख दिए हैं।'' उर्वशी के अलावा भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्म्द शमी ने भी मार्श के इस व्यवहार के लिए उनकी आलोचना की है।

Also Read: Live Score

मोहम्मद शमी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "मैं आहत हूं। जिस ट्रॉफी के लिए दुनिया की सभी टीमें लड़ती हैं, जिस ट्रॉफी को आप अपने सिर पर उठाना चाहते हैं, उस ट्रॉफी पर पैर रखने से मुझे खुशी नहीं हुई।" शमी के इस बयान के बाद मार्श को सोशल मीडिया पर और भी ट्रोल किया जा रहा है। आपको बता दें कि मार्श ने वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने में अपनी भूमिका बखूबी निभाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें