इस देश ने टी-20 वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी की इच्छा जताई, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Updated: Wed, Jun 10 2020 08:13 IST
Google Search

न्यूयॉर्क , 10 जून | अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड (यूएसए क्रिकेट) ने वेस्टइंडीज के साथ मिलकर 2023 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की इच्छा जताई है। बोर्ड ने कहा कि अमेरिका में 1994 में फुटबाल वर्ल्ड कप का सफल आयोजन हुआ था और ऐसे में उसे टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलने की उम्मीद है। बीबीसी ने यूएसए क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान हिंगिस के हवाले से कहा, "अगर आप अमेरिका में खेलते हैं तो सभी आयोजन स्थल के सभी टिकट को बिका पाएंगे।"

अमेरिका में 1994 में फुटबाल वर्ल्ड कप का सफल आयोजन हुआ था, जिसमें करीब 35 लाख से ज्यादा प्रशंसक मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे।

हिंगिस ने कहा कि उन्होंने कई क्षेत्रों की पहचान की है, जहां अमेरिका क्रिकेट के शीर्ष आयोजन के लिए खुद को समर्थ के रूप में पेश कर सकता है।

उन्होंने कहा, "इनमें से एक आईसीसी को अमेरिका में एक टी20 वर्ल्ड कप लाने का साहस दिखाने के लिए तैयार करना होगा। हमारे देश में कम से कम छह स्टेडियम हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने में सक्षम हैं। वहीं पिछले दो वर्ल्ड कप को देखें तो पता चलेगा कि अमेरिका से भी काफी तादाद में लोग यात्रा कर मैच देखने पहुंचे थे।"

अमेरिका को पिछले साल ही आईसीसी से वनडे मैच खेलने का दर्जा मिला है। हिंगिस ने कहा कि अमेरिका अगले एक दशक के अंदर टेस्ट का दर्जा हासिल करना चाहता है।

उन्होंने कहा, " हमारा उद्देश्य है कि कम समय में आईसीसी के पूर्ण सदस्यों के साथ सीरीज खेलें और अगले 10 साल में आईसीसी के पूर्ण सदस्य का दर्जा हासिल करें।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें