VIDEO: यूएसए प्लेयर्स ने रिक्रिएट किया BPL रिपोर्टर का इंटरव्यू, आंद्रे रसल ने भी किया रिएक्ट

Updated: Sat, Jun 15 2024 13:25 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 30वां मैच जो आयरलैंड और मेजबान USA के बीच खेला जाना था, वो बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच के रद्द होते ही यूएसए की टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गई और पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया। ग्रुप A में भारत और मेजबान USA की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालिफाई किया है।

सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने के बाद यूएसए के खेमे में जश्न का माहौल है और इस जश्न का एक छोटा सा वीडियो उनके ड्रेसिंग रूम से भी सामने आया है जहां खिलाड़ियों ने मौज मस्ती की। इस दौरान अली खान और आरोन जोन्स ने एक मज़ेदार सीन भी रिक्रिएट किया। इन दोनों ने मशहूर बांग्लादेशी रिपोर्टर के मीम को रिक्रिएट किया जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान काफी वायरल हुआ था।

बी.पी.एल. सीज़न के दौरान, नारायण और रसल दोनों ही टीम के साथी थे और उन्होंने ट्रॉफी जीती थी। तभी एक स्थानीय रिपोर्टर ने, जो अंग्रेजी भाषा में थोड़ा कमज़ोर था, ने इन दोनों का इंटरव्यू लिया और गलत व्याकरण का इस्तेमाल करते हुए सवाल पूछा और बस इतना कहा, “फाइनल मैच, यू परफॉर्मस व्हाट हैप्निंग?” जाहिर है, न तो रसेल और न ही नारायण समझ पाए कि रिपोर्टर क्या पूछना चाहता था और देखते ही देखते वीडियो तुरंत वायरल हो गया।

अब यूएसए के खिलाड़ी आरोन जोन्स और अली खान ने भी अपने ड्रेसिंग रूम में इसी सीन को रिक्रिएट किया। इस मज़ेदार वीडियो पर आंद्रे रसल ने भी कमेंट करके मज़े लिए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

अगर टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो ग्रुप A में भारत ने अभी तक खेले तीनों मैचों में जीत हासिल की है। वहीं USA ने पाकिस्तान और कनाडा को मात दी। हालांकि उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वहीं आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। पाकिस्तान की बात करें तो वो अपने शुरूआती दो मैचों में USA और भारत से हार गए थे। हालांकि तीसरे मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। इस वर्ल्ड कप में 4 ग्रुप है और हर ग्रुप में 5 टीमें है। टॉप की 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करती जोकि USA और भारत ने कर लिया। इसका मतलब पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें