Usman Ghani ने लगाए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप, कहा - 'मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा'

Updated: Tue, Jul 04 2023 12:43 IST
Image Source: Google

अफगानी बल्लेबाज़ उस्मान गनी (Usman Ghani) ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए है। उस्मान गनी का कहना है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्ट नेतृत्व के कारण उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है और अब वह इंटरनेशल क्रिकेट में तब ही वापसी करेंगे जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मैनेजमेंट और चयन समिति में बदलाव होगा।

उस्मान गनी ने बीती शाम (3 जुलाई) अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक तीन ट्वीट करके ACB पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा, 'काफी सोच-विचार के बाद मैंने अफगानिस्तान क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्ट नेतृत्व ने मुझे अपने कदम पीछे खींचने के लिए मजबूर किया है। हालांकि मैं अभी भी अपनी कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और सही प्रबंधन और चयन समिति के गठन का बेसब्री से इंतजार करूंगा।'

अफगानी खिलाड़ी ने आगे लिखा, 'एक बार ऐसा हो जाए तो मैं गर्व के साथ अफगानिस्तान के लिए खेलने के लिए लौटूंगा। तब तक, मैं अपने प्रिय राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने से खुद को पीछे हटा रहा हूं। कई दौरों के बावजूद, मैं अध्यक्ष से नहीं मिल सका क्योंकि वह अनुपलब्ध थे इसके अलावा, सभी प्रारूपों से मुझे बाहर करने पर मुख्य चयनकर्ता के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था।'

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि उस्मान गनी को बीते समय में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में मौके नहीं मिले हैं। इस अफगानी खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 27 मार्च 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। 26 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक अपनी टीम के लिए 17 वनडे और 35 टी20 मुकाबले खेले हैं, ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उस्मान गनी ने बोर्ड पर जो आरोप लगाए हैं उस पर बोर्ड का क्या रिएक्शन आता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें