ECB ने लगाया 5 साल का बैन, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खेलेगा ये तूफानी बल्लेबाज, PCB चीफ ने की घोषणा

Updated: Mon, Apr 08 2024 16:06 IST
Image Source: Twitter

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान में जन्मे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बल्लेबाज उस्मान खान (Usman Khan) अब सिलेक्शन के लिए योग्य हैं और वह पाकिस्तान टीम का हिस्सा होंगे। 

 

रविवार को लाहौर में मीडिया से बातचीत में नकवी ने कहा, “ उस्मान खान पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए योग्य हो गए हैं और वो नेशनल टीम के लिए खेलेंगे। 

बता दें कि उस्मान ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचाया था। उन्होंने बाबर आजम के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उनके बल्ले से 7 पारियों में 107.50 की औसत से 430 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने दो शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े थे। 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग कैंप के लिए चुने जाने के बाद उस्मान पर एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 5 साल का बैन लगा दिया है। वह 2029 तक ईसीबी के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। नकवी ने पुष्टि की है कि इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान 9 अप्रैल से होगा। उस्मान को इस सीरीज में मौका मिल सकता है औऱ वह जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी रेस में हैं।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में होगा, इसके बाद अगले दो मैच 20 और 21 अप्रैल को इस मैदान पर ही होगा। चौथा औऱ पांचवां टी-20 मैच 25 और 27 अप्रैल को लाहौर में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें