VIDEO: इंग्लैंड को धोने के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बेटी को ले आए ख्वाजा

Updated: Sun, Jun 18 2023 12:06 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर ली है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के नाबाद शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 94 ओवर में 5 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ख्वाजा 126 रन बनाकर नाबाद हैं और तीसरे दिन वो इंग्लैंड के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

दूसरे दिन के हीरो रहे ख्वाजा खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए लेकिन वो अकेले नहीं उनके साथ उनकी बेटी भी आई और प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाप-बेटी की ये जोड़ी मेला लूट गई। ख्वाजा की बेटी आयशा, जो जल्द ही तीन साल की हो जाएगी, ने प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी मस्ती की। ख्वाजा का उनकी बेटी के साथ वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ख्वाजा ने अपनी बेटी को कई बार गोद में भी बैठाकर रखा लेकिन उनकी बेटी बैठे-बैठे भी शरारतें करती रही। इन्हीं शरारतों के चलते ख्वाजा को बीच में ही एक प्रश्न का उत्तर देते हुए रुकना पड़ा। ख्वाजा ने अपनी बेटी से कहा, "कैमरे से स्वाइप करना बंद करो। ठीक है, आप इसे बाद में कर सकते हैं। आप अपने पिता के फोन से खेल सकते हैं। वो मुझसे दूर नहीं रहना चाहती थी इसलिए मैं अपने साथ ले आया।"

Also Read: Live Scorecard

वहीं, अगर इस टेस्ट की बात करें तो ख्वाजा ने दूसरे दिन 69वां ओवर करने आये स्टोक्स की चौथी गेंद पर चौका जड़ते हुए अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक लगाया। ये इंग्लैंड में उनका पहला शतक भी है। ये शतक पूरा करते ही ख्वाजा का सेलिब्रेशन देखने लायक था। उन्होंने शतक पूरा होने के बाद मैदान पर दौड़ लगाई और फिर जोश-जोश में बल्ला भी हवा में फेंक दिया। ये सेलिब्रेशन ये बताने के लिए काफी था कि उनके लिए ये पारी कितनी जरूरी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें