VIDEO: BBL में Usman Khawaja का मज़ेदार अंदाज़, अर्धशतक जमाकर किया स्टीव स्मिथ स्टाइल में सेलिब्रेशन
बिग बैश लीग (BBL) में वापसी करते हुए उस्मान ख्वाजा ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं, अपने सेलिब्रेशन से भी सुर्खियां बटोरीं। अर्धशतक पूरा करते ही उन्होंने स्टीव स्मिथ के मशहूर V-ग्रिप सेलिब्रेशन की नकल की। वहीं, उनकी इस पारी की बदौलत ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी थंडर को आसानी से इस मुकाबले में हराया।
बिग बैश लीग के 27वें मुकाबले में शनिवार, 10 जनवरी को उस्मान ख्वाजा ने मैदान पर ऐसा पल बनाया, जिसने फैंस को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। ख्वाजा ने एशेज टेस्ट सीरीज के बाद BBL में वापसी करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया टीम के अपने पुराने साथी स्टीव स्मिथ के आइकॉनिक V-ग्रिप सेलिब्रेशन की नकल की और उनके स्टाइल में सेलिब्रेशन किया।
यह मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के बीच खेला गया, जहां लक्ष्य का पीछा करते हुए ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाज़ी की। जैसे ही उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की, उन्होंने वही अंदाज़ अपनाया, जो स्टीव स्मिथ ने 2025-26 एशेज सीरीज़ में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ अपनाया था। ख्वाजा का यह सेलिब्रेशन देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
VIDEO:
ख्वाजा ने 48 गेंदों में 78 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। यह उनका पिछले तीन साल में पहला BBL अर्धशतक था> उन्होंने जेक वेदराल्ड (39) के साथ पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े और फिर मैट रेनशॉ (42) के साथ 93 रन की अहम साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेविड वॉर्नर की 56 गेंदों में 82 रन की पारी के दम पर 180 रन बनाए। जवाब में ब्रिस्बेन हीट ने लक्ष्य को 7 विकेट रहते और 22 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। ख्वाजा 16वें ओवर में आउट हुए, लेकिन तब तक मुकाबला पूरी तरह हीट के पक्ष में जा चुका था। उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।